नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों को ब्लाॅक स्तर पर ग्रामीण युवाओं तक पहुॅचाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भी नेहरू युवा केन्द्र की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं में स्वयंसेवकों व देशप्रेम के प्रति सच्ची श्रद्वा व स्वतःस्र्फूत भावना से कार्य करने की प्रवृत्ति को जाग्रत किया जाय। नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं को राष्ट्र एवं समाज के अच्छे कार्यों व विभिन्न गतिविधियों में हमेशा बढ़चढ़ कर भागीदारी करने को प्रोत्साहित किया जाय।इस बैठक में परियोजना निदेशक नरेश कुमार ने कहा कि ग्राम विकास स्तर पर चल रहे दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अन्तर्गत 18 से 34 वर्ष के युवाओं का आनलाईन पंजीकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रमों में भी प्रत्यक्ष रूप से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी ने पालन पोषण योजना के अन्तर्गत अनाथ बच्चों को शहरी क्षेत्रों में 2500 रू0 व ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 रू0 दिये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक बच्चें इसमें लाभान्वित हो सके। इस बैठक में समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र नवल सिंह ने केन्द्र के उददेश्य, योजनाओं, कार्यक्रम एवं गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने वार्षिक कार्य योजना, वर्षभर में किए जाने वाले ब्लाॅक स्तर के कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। बैठक में डा0 जे0सी0 दुर्गापाल, सुश्री विभु कृष्णा ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में नशे की प्रवृत्ति युवाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को समाप्त किये जाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों से विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राय साहब यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, अभिषेक कुमार,, मनोज बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *