देहरादून। नैनीताल बैंक की दो नवीन शाखाओं क्रमशः सहस्त्रधारा रोड , देहरादून एवं भानियावाला, देहरादून शाखा का उदघाटन बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत द्वारा देहरादून स्थित नव सुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया। पंत ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उदघाटन से संबन्धित अन्य ओपचरिकताए पूरी की। इसके साथ ही बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 148 हो गयी है ।
इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों, अंशधारकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए पंत नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया की बैंक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनो के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवम सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है। तदनुसार बैंक क्षेत्र की खुदरा ऋण एवं कृषि ऋण योजनाएँ अत्यंत सरल शर्तों पर प्रदान कर रहा है। बैंक को विकसित करने के उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20 शाखाएं खोलने की श्रंखला में, इन शाखाओं समेत वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक की सात (07) शाखाएं खुल चुकी है। पंत नें आगे बताया कि बैंक नें फिनेकल 10ग प्लैटफार्म पर बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक आवश्यक कदम उठाएँ है ताकि बैंक अपने ग्राहको को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाए प्रदान कर अन्य बेंकों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होने आगे बताया कि बैंक अपनी विस्तार योजना के अंतर्गत 2023 तक शाखाओं की संख्या को 200 एवं बैंक के व्यवसाय को 20,000 करोड़ तक ले जाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। उन्होने बैंक के ग्राहको, अंश धारकों, हित्त धारकों एवं सभी शुभ चिंतकों को 98 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान बैंक के प्रति भरोसा दिखाने पर बधाई एवं शुभकामनाए दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सेठ, रोहित गुप्ता, रणजीत सिंह, जशवंत सिंह, संजय शर्मा ,गौरव वासन, मनमोहन बहुगुणा, मनोज गुप्ता, राजीव शर्मा ,पूजा द्विवेदी, हरेन्द्र रावत, अशीम खान, गौतम घिल्डियाल,रजनी रावत, अशोक कुमार अग्रवाल, यु.के. बिष्ट, दिगम्बर के तहत, विवेक बहुगुणा,आशीष उपाध्याय इत्यादि गणमान्य नागरिक, ग्राहक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूचि अस्वाल कंडारी नें किया ।