देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, निर्विघ्न, शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन में लगे रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर सम्पादित कराने के लिए आज यहां जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत सी रविशंकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण का मतदान नजदीक है इसलिए सभी आरओ, एआरओ, नोडल व प्रभारी अधिकारी सभी व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित कर लें, उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों तथा सम्बन्धित आचार संहिता के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का परिपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था, कम्यूनिकेशन प्लान के साथ ही स्ट्रांगरूम मतदान से पूर्व तैयार कर लें ताकि मतदान समय पर सम्पन्न होने के उपरान्त मतपेटियों को स्ट्रांगरूम में सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी स्ट्रांगरूमों पर सीसी टीवी कैमरे की पैनी नजर भी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतपत्रों की जांच करें और मांग के अनुसार प्रभारी अधिकारी मतपत्र, मतपत्रों को आवंटित कर सकें। उन्होंने प्रभारी अधिकारी बेरिकेटिंग को निर्देश दिये कि वे जिन स्थलों से मतदान पार्टियां रवाना होंगी वहां समय से बेरिकेटिंग व अन्य व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सामग्री को निर्देशित किया कि मतदान सामग्री किट बना लें, उसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा (फस्र्ट एड) भी मतदान सामग्री किट में रखने से पूर्व समस्त सामग्री को चेकलिस्ट के आधार पर मिलान कर लिया जाय तथा उसी चैकलिस्ट के आधार पर सामग्री वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। साथ ही सामान रखने में विशेष सावधानी बरतें ताकि मतदान पार्टियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में प्रभारी अधिकारी परिवहन को प्रथम चरण हेतु वाहन आंवटित करने के निर्देश दिये गये ताकि मतदान पार्टियों की रवानगी में कोई समस्या न हो तथा इसी प्रकार की कार्यवाही द्वितीय एवं तृतीय चरण में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायं और जहां पर मूलभूत सुविधाएं कम हों वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंनें बताया कि निर्वाचन कार्य समयबद्ध रूप से किया जाना है और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि अक्षम्य है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्रिटीकल एवं वेनरेबल मतदान स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोलरूम को निर्देशित किया कि वे आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर से भेजी जाने वाली सभी सूचनाओं को समय से प्रेषित करना सुनिश्चित करें साथ ही जनपद स्तर पर प्राप्त सूचनाओं को समयबद्धता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदान से पूर्व अपने-अपने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक 2 घण्टे में मतदान की रिपोर्ट पीठासीन अधिकारी, सैक्टर मजिस्टेªट के माध्यम से निंयत्रण कक्ष को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारीध्नोडल अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी (विध्रा) उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर कमलेश मेहता, सचिव एमडीडीए जी.सी गुणवंत, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्दध्रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत शिखर सक्सेना, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतपत्र प्रदीप पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता लोनिविध्नोडल बेरिकेटिंग जे.एस चैहान, मुख्य कृषि अधिकारी प्रभारी अधिकारी मतदान सामग्री विजय देवराड़ी सहित समस्त आरओ एवं एआरओ तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी अधिकारी तथा खण्ड विक
Related Posts
December 3, 2024
0