पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को, चकराता ब्लाॅक की 74 पोलिंग पार्टियां रवाना

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तिम चरण 16 अक्टूबर को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विकासखण्ड, विकासनगर एवं चकराता में सदस्य ग्राम पचंायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों पर निर्वाचन हेतु मतदान के लिए आज चकराता विकासखण्ड की 74 मतदान पार्टियां अग्रिम रवाना हो गई हैं, जबकि कल 15 अक्टूबर को दोनों विकासखण्डों की अवशेष पार्टियां निर्धारित स्थल से अपने-अपने गंतव्यों को रवाना होंगी।  जानकारी देते हुए जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सी रविशंकर ने बताया कि विकासखण्ड विकासनगर के 569 सदस्य ग्राम पंचायत, 53 प्रधान ग्राम पंचायत, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 07 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु 208 मतदान पार्टियां आसाराम वैदिक इण्टर कालेज विकासनगर से रवाना होंगी तथा मतदान सम्पन्न होने के उपरान्त यही पर बने स्ट्रांगरूम में मतपेटियां जमा की जायेंगी। इसी प्रकार विकासखण्ड चकराता के 894 सदस्य ग्राम पंचायत, 116 प्रधान ग्राम पंचायत, 40 सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा 06 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु 74 मतदान पार्टियां आज तथा 60 मतदान पार्टियां कल 15 अक्टूबर 2019 को आशाराम वैदिक इण्टर कालेज विकासनगर से कल रवाना होंगी तथा 16 अक्टूबर को  मतदान सम्पन्न होने पर कैन्ट इन्टर कालेज चकराता  में बने स्ट्रांगरूम में मतपेटियां जमा की जायेंगी।त्रिस्तरीय पंचायत के तहत विकासखण्ड विकासनगर के लिए 109 मतदान केन्द्र एवं 208 मतदेय स्थल पर कुल 1,15269 मतदाता, जिनमें 60072 पुरूष एवं 55197 महिला शामिल है, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड चकराता के लिए 131 मतदान केन्द्र एवं 134 मतदेय स्थलों पर कुल 52209 मतदाता, जिनमें 28057 पुरूष एवं 24152 महिला शामिल है, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन प्रक्रियाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है। अन्तिम चरण के मतदान में विकासखण्ड विकासनगर के 45 मतदान केन्द्र एवं 100 मतदेय स्थल संवेदनशील तथा 35 मतदान केन्द्र एवं 69 मतदेय स्थल अति संवेदनशील हैं। वहीं विकासखण्ड चकराता के 15 मतदान केन्द्र एवं 15 मतदेय स्थल संवेदनशील तथा 10 मतदान केन्द्र व 12 मतदेय स्थल अति संवेदनशील स्थल के रूप में चिन्हित है जहां पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *