देहरादून। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा पटेलनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया और व्यापारियों को फुटपाथ पर सामान न लगाने की चेतावनी दी गई। अतिक्रमण हटाओ टीम को देख अधिकांश व्यापारियों ने फुटपाथ खुद ही खाली कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान पटेलनगर बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी की अगुवाई में चलाया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में पूरे फुटपाथ को खाली कराया गया।