ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती किए गए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्यों को सोमवार की देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, सभी कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन एसिंप्टोमेटिक पेशेंट होने की वजह से उन्हें केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक छुट्टी दी गई है। एम्स प्रशासन का कहना है कि सभी को होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही संस्थान के चिकित्सकों की टीम भी लगातार उनपर नजर रखेगी।
एम्स के डीन डा. यूबी मिश्रा के मुताबिक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के 2 बेटे और उनकी बहू व बच्चा कोरोना के एसिंप्टोमेटिक पेशेंट है, जिनमें कोविड-19 लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्हें निजी लैब की रिपोर्ट के आधार पर एम्स के कोविड-19 किया गया था। डा. मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार जिन पेशेंट में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रखा जा सकता है। बताया कि मंत्री के परिवार के सदस्यों ने घर में ही क्वॉरेंटाइन में रहने की बेहतर और सुविधाजनक वातावरण की बात कही थी। लिहाजा, उनके निजी आग्रह पर उन्हें संस्थान से डिस्चार्ज किया गया है। बताया कि सभी का कोविड-19 का सैंपल लिया गया है। एम्स के चिकित्सकों की टीम लगातार उनपर नजर रखेगी। परिवार के किसी भी सदस्य की तबीयत बिगड़ती है, तो उसे तत्काल एम्स में लाकर भर्ती कर दिया जाएगा।