D.J.S News Dehradun : चमोली पुलिस कर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा, दुर्घटनाग्रस्त हुए वहां से यात्रियों को सकुशल निकाला। 18/05/2019 वाहन संख्या *HR 55 C 7000* जिसमे हरियाणा के 4 यात्री सवार थे, श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन के उपरांत वापस जा रहे थे, तेज रफ्तार मे होने के कारण नंदप्रयाग के पास वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गया एवं सड़क से नीचे लटक गया, VIP एस्कॉर्ट ड्यूटी से वापस लौट रहे पुलिस कर्मियों को उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिखा पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखते हुए वाहन मे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया तत्पश्चात दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ट्रक खिंचकर रोड मे लाया गया। पुलिस कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
*पुलिस कर्मियों की तत्परता को सभी यात्रियों द्वारा सराहा गया एवं धन्यवाद किया गया।*
आप भी चमोली पुलिस से सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं :- *वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*WhatsApp 9458322120,Facebook chamoli police,Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,Instagram chamoli_police,YouTube Chamoli police