देहरादून। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डा. बबीता सहोत्रा आनंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक लाॅएंड आर्डर अशोक कुमार से मिला। डा बबीता सहोत्रा ने उन्हें अवगत कराया कि उत्तराखण्ड प्रदेश के पुलिस विभाग की थाना चैकियों में जो सफाई कर्मी कार्य कर रहे हंै उन्हे मानक के अनुरूप वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि जुगल किशोर स्व. पुत्र कैलाश निवासी श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार श्यामपुर थाने में सफाईकर्मी के पद पर दैनिक वेतनभोगी के रूप में लगभग तीस वर्षों से सफाई संबंधी कार्य कर रहे है इसी प्रकार से संपूर्ण उत्तराखण्ड के थाना चैकियों में सफाई कर्मी कार्य कर रहे है परंतु उनको एक हजार से पंद्रह सौ रुपय मासिक वेतन दिया जाता है जो कि न्यायसंगत नहीं है। इस महंगाई के समय में हजार पंद्रह सौ रुपये मंे परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही कठिन है न तो वो अपने बच्चों को अच्छा भोजन, अच्छा स्वास्थ्य न तो शिक्षित कर पा रहे है। यह लोग आर्थिक व सामाजिक रूप से बहुत ही कमजोर है, देखा जाए तो विभाग द्वारा इनका शोषण किया जा रहा है। इस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है कि पहले इन्हे 100 रुपये प्रतिमाह दिया जाता था, मेरे द्वारा इनका वेतन 1000 रुपये किया गया था। मै इस मामले को शासन स्तर पर रखूंगा। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में धर्मपाल घाधट, मदन वालमीकि, राजीव गौडियाल, हरविंदर आनंद, जौनी गौडियाल, सुमति, सौरभ राय आदि मौजूद थे।
Related Posts
January 10, 2025
0
मलिन बस्तियों के स्थायी समाधान तक नही उजड़ेगी किसी परिवार की छत: चौहान
January 10, 2025
0