देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 1069 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 43720 पहुंच गई है। इसमें 31 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 10015 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 318 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 237, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, चमोली में 58, उत्तरकाशी में 53, पौड़ी में 48, टिहरी में 31, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में 21-21, अल्मोड़ा व चंपावत जिले में सात-सात संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में आज 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में आठ, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन, मेडीसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में एक, एनएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 529 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने के साथ ही रिकवरी दर भी बढ़ रही है। प्रदेश की रिकवरी दर 71 प्रतिशत अधिक पहुंच गई है। जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। अब तक सर्वाधित संक्रमण दर 7.11 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा छह सौ के पार हो गया है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 436 इलाकों को पाबंद किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नौ जिलों में कुल 608 क्षेत्रों को पाबंद किया गया है। इसमें हरिद्वार जिले में 436, देहरादून जिले में 66, नैनीताल में 30, ऊधमसिंह नगर में 17, उत्तरकाशी में 20, टिहरी में 13, पौड़ी में 13, चंपावत में 9 और रुद्रप्रयाग जिले में एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
Related Posts
December 3, 2024
0