देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुसुम नैथानी भेंटकर उनसे स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं के बारे में बारे में जानकारी प्राप्त की। इस वर्ष स्कूल में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में कितने प्रतिशत बालिकायें अव्वल रहीं। ऐसी छात्राएं जो ड्रेस किताब लेखन सामग्री या किसी संसाधन के अभाव की वजह से कोई छात्रा पढ़ने में असमर्थ तो नहीं। ऐसी होनहार बालिकाओं को उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में हम सदैव तत्पर रहते हैं। अगर ऐसी कोई छात्रा आपकी जानकारी में है तो हम उसकी सहायता करने के लिए तैयार हैं। जिससे उन छात्राओं की शिक्षा लगातार चलती रहे। मधु जैन ने उनसे बालिका सुरक्षा पर बात की। जिन बालिकाओं ने इंटर कर लिया है या जो बालिकाएं इंटर में हैं उनको सरकार द्वारा जारी गौरा देवी कन्या योजना के तहत किन किन बालिकाओं को अभी तक उस योजना का लाभ मिला है। अगर किसी कारणवश वह छात्राएं इस लाभ से वंचित रह गई हैं तो उसके क्या कारण हैं। इस मुलाकात में प्रधानाचार्य ने मधु जैन को स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बालिकाओं को आत्मा सुरक्षा के गुर सिखाने के लिए आत्म प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0