प्रशिक्षुओं को सद्भावना दिवस पर सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई

देहरादून।  डाॅ.आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाॅधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में निदेशक एटीआई एवं आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने प्रशिक्षुओं को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर आईएएस, आईएफएस, तथा वीपीडीओ प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए श्री रौतेला ने कहा कि सद्भावना का मतलब है एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना। देश के सभी जाति धर्म के लोग एक दूसरे के प्रति स्नहे एवं भाईचारा बनाए रखें। अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान रही है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि जाति,धर्म,क्षेत्र एवं भाषा आदि के आधार पर भेदभाव न करते हुए देश के चहुमुॅखी विकास के लिए सद्भाव से कार्य करें तथा देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को मार्ग-दर्शित करते हुए कहा कि कार्यों एवं नियमों की जानकारी के अभाव में गलतियाॅ होती है, जिनकी जाॅच होती है तथा जाॅच में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही भी होती है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए आवश्यक है कि सभी प्रशिक्षु अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण दक्षता एवं महारत हासिल करें, जो भी सिखाया जा रहा है उसे पूर्ण रूप से आत्मसात करें तथा अपने कार्य क्षेत्र में जाकर एक कुशल जन सेवक के रूप में कार्य करें। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक दीपक पालीवाल, उप निदेशक रेखा कोहली, दिनेश राणा, बीके सिंह, पूनम पाठक, असिस्टेण्ट प्रोफेसर डाॅ.ओम प्रकाश, डाॅ.मंजू पाण्डे, प्रभारी केआरसी गीता काण्डपाल, प्रभारी जेण्डर ईसु सेल नीता उपाध्याय, खेल प्रशिक्षक पीएस रावत सहित प्रशिक्षु उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *