फुटबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

देहरादून। यमुना क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन यमुना कालोनी में स्थित भक्ता ग्राउंड में किया गया। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा ध्यानी कार्यक्रम में उपस्थित रही जिनमें देहरादून कैंट के विभिन्न जगहों में से आए फुटबॉल टीम ने प्रतिभाग किया। जिनमें UJFC club, DESA club, Team KYC, Nasty Football club, Satyam club, टीमें आपस में भिड़ी। और विजेता टीम सेकंड राउंड में पहुंचे जिनमें। DECA club, Satyam club, Yamuna football club, आपस में भिड़ी इन टीमों में KYC फाइनल में पहुंची जिस का मैच अगले दिन यमुना क्लब के साथ होना था। टूर्नामेंट के अंतिम दिन में दो फुटबॉल टीमों के बीच फाइनल अंतिम मुकाबला हुआ। जिनमें KYC व यमुना क्लब आपस में भिड़ी दोनों के बीच मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने दो-दो गोल दागकर बराबरी की इसके पश्चात दोनों के बीच पेनल्टी शूट आउट के द्वारा।अंतिम लड़ने आया जिसमें यमुना क्लब मैच को जीतकर खिताब अपने नाम किया और KYC रन अप रही। आयोजक कर्ता। महेंद्र चौहान, राकेश नौटियाल, सोनू (लाला) , राकेश रावत, दीपक, सुधांशु तिवारी, रोहित, सुमित और  फुटबाल टूर्नामेंट के विजेताओं को आयोजक द्वारा पुरूस्कार से नवाजा गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *