-24 अगस्त को दी थी गृह प्रवेश की दावत
-उनके पुत्र विकास भगत भी कोरोना पाॅजिटिव
-पत्रकारों का भी होगा कोरोना टेस्ट
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बीते शुक्रवार देर रात उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। इसके बाद भगत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बंशीधर भगत के कोविड-19 पॉजीटिव आने की सूचना मिलते ही बीजेपी नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि पिछले एक हफ्ते में भगत पार्टी के कई सीनियर लीडर से मुलाकात कर चुके हैं। 70 साल से अधिक उम्र के बंशीधर भगत 21 अगस्त को यमुना कॉलोनी स्थित आवास आर-5 में शिप्ट हुए थे। इस दिन भगत ने गृह प्रवेश पर समारोह का आयोजन किया था। बड़ी संख्या में नेता, पत्रकार और पार्टी वर्कर्स इस प्रोगाम में मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष और बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अगले दिन हल्द्वानी लौटे विकास भगत की तबीयत खराब हुई तो उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। शुक्रवार को रिपोर्ट आई तो विकास भगत कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद बंशीधर भगत ने भी शुक्रवार को खुद को आईसोलेट कर अपना टेस्ट कराया तो भगत भी पॉजीटिव निकल गए। भगत को भी पैरों में दर्द और हल्के बुखार की शिकायत बताई जा रही है। भगत के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद से पत्रकारों व भाजपा के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सीएम ने पार्टी के अनुरोध पर सभी की कोरोना जांच कराने के आदेश दे दिए है। पार्टी ने जांच कराने के लिए पत्रकारों से नाम मांगे है। रविवार को पत्रकारों व भगत से मिलने वालों के सैम्पल लिए जायेंगे। 24 अगस्त को भगत के घर पर एक और बडा आयोजन हुआ था। भगत ने इस दिन अपने आवास पर पत्रकारों को लंच पर इनवाइट किया था। मौका था खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पार्टी में वापसी का। 24 अगस्त की सुबह पहले भगत सीएम आवास पहुंचे थे। यहां विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भी बुलाए गए थे। सीएम से मंत्रणा के बाद भगत अपने आवास पर पहुंचे जहां कार्यक्रम रखा गया था। पार्टी महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेंद्र भंडारी, अजेंद्र अजय भी इसमें शामिल हुए तो राज्य मंत्री धन सिंह रावत, मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन समेत कई पत्रकार मौजूद थे।