देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी वा जीएमएस मंडल अध्यक्ष बबलू बंसके नेतृत्व में देहरादून शहर के बैंड व्यवसाय से जुड़े लोगों ने विधायक हरबंस कपूर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में लगभग 85 रजिस्टर्ड ब्रास बैंड हैं, जब से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है तभी से सभी बैंड के अंतर्गत कार्य करने वाले जैसे घोड़े बग्गी, लाइट, वाद्य यंत्र वादक सभी लोग बेरोजगार हो चुके हैं। यहां तक की शादी विवाह में उपयोग में लाई जाने वाली घोडी के चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से खाना-पीना, बिजली, पानी सभी चीज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनके परिवार भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने मांग की जिस प्रकार सरकार ने शादी विवाह में 50 लोगों के रहने की अनुमति प्रदान की है उसी प्रकार बैंड व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी 50 लोगों के साथ 10 बैंड कर्मियों को भी अनुमति प्रदान की जाए। इस पर श्री कपूर ने आश्वासन दिया कि इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उस पर विशेष व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि इन परिवारों का भरण पोषण हो सके।इस अवसर पर परमीत सिंह राजा बैंड, प्रवेश हुसैन ग्रेट मिला बैंड, दून ब्रास बैंड, श्याम बैंड आदि से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
