रुड़की, आजखबर। ब्राइट फ्युचर के बैनरतले सेंट्रम होटल में आयोजित हाई स्कूल व इंटर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में संस्कार,स्वास्थ्य व आध्यात्मिक ता अपनाकर भविष्य का सफल नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई। साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन, पत्रकार हर्ष हसीन व अध्यापिका अनुराधा के संयुक्त संचालन में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण ने बच्चों को संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी तो उत्तराखंड शासन में सूचना विभाग के सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने पढाई में एकाग्रता व मानसिक स्वास्थ्य के लिए राजयोग के अभ्यास की विधि बताई। डॉ रामसुभग सिंह ने शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाई के लिए डांटने का अधिकार दिए जाने की जरूरत बताई। वहीं केंद्रीय विद्यालय संख्या 1 के प्राचार्य विपिन त्यागी,समाज सेवी हंस राज सचदेवा ,इंटक नेता अरविंद राजपूत, ए आर टी ओ ज्योति शंकर मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ आदेश शर्मा, अभिनेत्री अमरीन खान,समाज सेवक दीपक लाखवान,ज्योतिष विद्वान रजनीश शास्त्री ने अपने उदबोधन में ब्राइट फ्युचर के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों से अपने माता पिता व गुरु का सम्मान करने व मन लगाकर पढ़ाई करने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में भाग लिया। बच्चों को सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र,मैडल व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम में स्कॉलर्स अकेडमी, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, सेंट मार्क, दून पब्लिक स्कूल, माउंट जी लिट्रा, राजीव गांधी नवोदय स्कूल, आदर्श बाल निकेतन केकेपी इंटर कॉलेज मंगलौर, ग्रीनवे आदि विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। —————————————————————————–
Related Posts
December 3, 2024
0