ब्लैक मेलिंग की आरोपी महिलाओं से हुई पूछताछ

देहरादून। विधायक की पत्नी ने दो महिलाओं सहित चार पर पांच करोड रुपये की ब्लैकमेलिंग का मामला नेहरू कॉलोनी थाने में कुछ दिन पूर्व दर्ज करा था। इस मामले में  दूसरे पक्ष की एक महिला ने विधायक पर ही यौन शोषण एवं  दुराचार के बाद जन्मी बच्ची  के पिता का  नाम पाने के लिए जब मुंह खोला और  विधायक के विरुद्ध एसएसपी को शिकायती को शिकायती पत्र दिया तो उससे पूर्व ही उनके विरुद्ध  अपराधिक धाराओं में  मुकदमा दर्ज करा दिया गया।  इस मामले को लेकर  नेहरू कॉलोनी पुलिस ने  आरोपी दो महिलाओं को बुलाकर  गंभीरता के साथ पूछताछ की। 1 सप्ताह पूर्व भाजपा विधायक महेश नेगी की पत्नी पांच करोड रुपए की ब्लैक मेलिंग को लेकर नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुरकलां निवासी  एक महिला प्रीति बिष्ट सहित उनके परिवार के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। विधायक की पत्नी रीता नेगी ने  नेहरू कॉलोनी थाने में महिला सहित चार के विरुद्ध 5 करोड रुपए की ब्लैकमेलिंग का मामले में आरोपी बनाया था। विधायक की पत्नी द्वारा कराए गए इस मुकदमे के बाद जहां पुलिस विभाग में हलचल मच गई। वही राजनेताओं मे भी यह खबर आग की तरह फैल गई थी। नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने मामले में आरोपी बनाई गई प्रीति बिष्ट व उसकी भाभी से घंटों तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार मुकदमे में आरोपी बनाई गई महिला ने पुलिस को बताया कि विधायक विधायक की करतूतों के चलते उसके साथ किए गए दुराचार के बाद  पेट से जन्में बच्ची का नाम दिलाने के लिए आवाज उठाई थी। उल्टा उन्हीं को ब्लैकमेलिंग का आरोपी बनाकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया पुलिस इस घटना को लेकर गंभीरता के साथ जांच में जुटी है वहीं आरोपी प्रीति बिष्ट की भाभी से भी पुलिस ने पूछताछ की और उनके बयानों को दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *