कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों से किया परहेज, विधायकों , मेयर और पार्टी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
देहरादून। विश्व योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के चलते कोई सार्वजनिक कार्यक्रम ना कर कर अपने अपने अपने आवास पर योगाभ्यास किया।
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने धर्मपुर चौक स्थित शिव मंदिर से ही संदेश जारी करते हुए कार्यकर्ताओं से योग को अपने जीवन में नियमित रूप से लाने का आह्वान किया।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने पहले अपने आवास पर परिवार के साथ उसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर जाकर योगाभ्यास किया ।एक वीडियो संदेश जारी कर मेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि योग आज उनकी वजह से पूरे विश्व में स्थान प्राप्त कर चुका है और लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम भी बना है ।हमारी यह योग संस्कृति उपचार पर नहीं योग द्वारा बीमारी को ही रोक देने का माध्यम बनती है ।
मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से योग को प्रोत्साहित किए जाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
वरिष्ठतम विधायक हरबंस कपूर ने अपनी विधानसभा की दीप नगर कॉलोनी के राम मंदिर में चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास किया।
विधायक विनोद चमोली , उमेश शर्मा काऊ ,खजान दास प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ,प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल एवं अन्य प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने आवास पर ही योगाभ्यास किया।
महानगर के भाजपा कार्यकर्ता प्रातः से ही अपने अपने आवास पर योगाभ्यास करते हुए दिखाई दिए।
