रुद्रप्रयाग। अगस्तमुनि थाना क्षेत्र में रामपुर से आगे मंदाकिनी नदी में नहाने गए तीन बच्चे नदी की धारा में बह गए। बच्चे जिस समय डूब रहे थे, उस समय वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ गई और दो बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। एक बच्चा अभी भी लापता बताया जा रहा है।
एसडीआरएफ के अनुसार टीम मौके पर भेज दी गई है। रेस्क्यू का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक लापता बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। इधर हादसे की घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग भी लापता बच्चे की तलाश में जुट गए।
हालांकि गत रात अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू में बाधा आई। इस पर मंगलवार सुबह फिर से बच्चे की तलाश का काम शुरू किया गया। अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की तलाश के लिए और टीमों को भी लगाया गया है। जिन दो बच्चों को बचाया गया, उनकी हालत ठीक है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।