देहरादून। देहरादून के मन्दाकिनी विहार में भारी बारिश के कारण आवासीय भवनों में पानी घुसने की सूचना पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने एसडीएम सदर कमलेश मेहता के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया और प्रशासन को तत्काल प्रभावित लोगों को राहत दिये जाने को निर्देशित किया। विधायक जोशी ने कहा कि घरों में पानी घुसने की सूचना दूरभाष पर प्राप्त हुई। उन्होनें कहा कि भारी बरसात के चलते निचले इलाके में पानी घुसने की बहुत शिकायतें आती हैं। विधायक जोशी वंदना, पार्वती देवी, मेहर सिंह, बालकिशन एवं रामकिशन के घरों में पानी की सूचना के बाद एमडीएम सदर के साथ मौके पर जाकर उन्हें हरसम्भव मदद की भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान भाजपा के महांमत्री सुरेन्द्र राणा, कांता बर्थवाल, पार्षद चुन्नी लाल, आशीष थापा आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
December 3, 2024
0