महिलाओं को होनी चाहिए कानूनी जानकारीः कंवलजीत सिंह

देहरादून। कानून और वकालत समिति के तत्वावधान में, फिक्की फ्लो उत्तराखंड और एमिकस लॉ फर्म के सहयोग से नागरिक और आपराधिक कानूनों पर एक मास्टर क्लास आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वकील कंवलजीत सिंह द्वारा महिलाओं को मौका दिया गया कि वे विभिन्न क्षेत्रों में अपने अधिकारों को जानें। कंवलजीत सिंह देहरादून के कई स्कूलों के वकील हैं, जिनमें दून स्कूल, वेल्हाम्स, सेंट जोसेफ्स एकेडमी, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, उत्तराखंड का पुलिस मुख्यालय और कई दूतावास शामिल हैं, जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका और दूतावासों सहित ओएनजीसी शामिल हैं। उनके पास एक वरिष्ठ वकील के रूप में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। कार्यक्रम में कंवलजीत सिंह जी ने न सिर्फ घरेलू अधिकारों की बात की वहीं कार्यक्षेत्र से संबंधित अधिकारों की भी बात की। फ्लो से जुड़ी महिलाएं अधिकांश कामकाजी है जो उनकी जिज्ञासाएं भी उसी प्रकारी की रही जिनके बारे में कंवलजीत सिंह ने बताया और कहा कि आज हर महिला को उनके अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए। इस मौके पर फ्लो की चेयरपर्सन नाजिया इजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आज महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी नहीं है जानकारी सभी को है परंतु उस पर अमल कैसे किया जाए और उसकी क्रियांनवयन कैसे यह भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज बहुत सारी बातें, मुद्दे, मसले हम इसलिए भी छोड़ देते है कि हम कनूनी प्रकिया में पड़ना नहीं चाहते यह सोच कर कि उसकी जटिलता से कौन दो चार होगा आज हम यहां पर इस कार्यशाला में इसी जटिलता का समाधान निकालने के लिए एकत्र हुए है। कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक त्रिशला मलिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता पर भी अपने विचार व्यक्त किए और इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात की। कार्यक्रम में शिखा प्रकाश, तृप्ति बहल, त्रिशला मलिक, कोमल बत्रा, इरा चैहान, सिमरन गांधी, ऋतु वर्मा, अर्चना मालिक, अनुपमा, शर्मिता, एनी सिंह, डॉ वी डंगवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *