देहरादून। अज्ञात कारणों के चलते रायपुर थाना क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया।
रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकता विहार कालोनी में एक महिला नर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक महिला की पहचान 33 वर्षीय सरिता पत्नी ज्ञान सिंह निवासी एकता विहार रूप में हुई है। मृतका के दो बच्चे हैं और उसका पति एक शराब के ठेके पर नौकरी करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कई महीनों से अमृता का पति बेरोजगार चल रहा था। जिसके चलते परिवार में गृह क्लेश उत्पन्न हो गया था। आए दिन की बेरोजगारी के चलते घर में हो रहे गृह क्लेश से तंग आकर सरिता ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची रायपुर थाने के अंतर्गत मयूर विहार चौकी पर तैनात पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया।पुलिस आत्महत्या की इस घटना को लेकर कानूनी कार्यवाही में जुटी।