मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार रोकने और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चंद्र जैन रहे। उन्होंने वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं को अपने आपको स्वयं भी और समाज में ऐसे लोगों का डटकर मुकाबला करने के लिए और अपने आत्मसम्मान से लड़ने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर डॉ मुकुल शर्मा कैरियर काउंसलर एवं क्लिनिकल साइकोलॉजी ने बच्चियों को अपने भविष्य के लिए कार्य करने और अपने आपको समाज में खड़ा करने के लिए और लोगों से डटकर मुकाबला करने के बारे में बताया। इस मौके पर बीना जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज हमारा समाज पढ़ा लिखा समाज है लेकिन कुछ लोगों की वजह से इस समाज में समाज को दूषित किया जा रहा है जिससे आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं सुनने आ रही हैं। यह एक मानसिक रोग को दर्शाता है, ये वे लोग हैं जो महिलाओं को कुछ नहीं समझते हैं। इस मौके पर मानवाधिकार एवं समाजिक संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बालिकाओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और कहा कि अगर कभी भी आप लोग सामने ऐसा चाय तो आप लोग का लड़के मुकाबला करें और डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने निवेदन किया सभी पुरुषों से प्रत्येक पुरुष किसी का भाई किसी का पति और किसी का बेटा जरूर होता है तो हमेशा महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखें और उसका सम्मान करें। इस मौके मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, राकेश जैन, मंजू जैन, सुनील जैन, डॉक्टर संजीव जैन, स्कूल की प्रधानाचार्य कांता रावत, गीता वर्मा, रजनी शर्मा कविता जैन, मंजू रावत, नीलिमा मनी, बबीता बहुगुणा, नीलम बुड़ाकोटी, नीलिमा उनियाल, बीना आदि लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *