रुद्रप्रयाग। राज्य के 13 पर्यटन डेस्टिनेशन में शुमार जखोली विकासखण्ड के चिरबटिया को पर्यटन हब के रूप मे विकसित किया जा रहा है और इस वर्ष भी यहां पर हाॅफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन, स्वायत्त सहकारिता समूह पहल संस्था, रिलायंस फाउण्डेशन की ओर से मिलकर क्षेत्र के संर्वागीण विकास के लिए कार्य जा रहा है। पर्वतीय हाॅफ मैराथन की थीम लाइन रन फाॅर हिल्स है। हाॅफ मैराथन के माध्यम से युवाओं को खेल जगत के लिए चिन्हित कर उनके भविष्य को खेल जगत में संवारा जा सकता है। इसके साथ ही गांव में छुपी हुई प्रतिभाओ का चिन्हिरण भी किया जाना है। इवेंट का मुख्य उद्देश्य चिरबटिया को वैश्विक स्तर पर पर्यटन केन्द्र के रूप में पहचान दिलाना है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार की अपार संभावनाएं मिलेगी।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि चिरबटिया के साथ ही इसके आस-पास के क्षेत्रो से विकासात्मक क्रियाओं से जोडने का लक्ष्य रखा गया है। चिरबटिया से पालाकुराली मोटरमार्ग में हाफ मैराथन 21 किमी की दौड़ के साथ ही कुल नौ वर्ग हैं। प्रथम वर्ग ओपन कैटगरी हाॅॅफ मैराथन 21 किमी पुरुष व महिला दोनों के लिये है। 16 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिला दोनो के लिये दस किलोमीटर की दौड़ है। 16 वर्ष से कम आयु की महिला व पुरुषों के लिये पांच किलोमीटर की दौड़ है। तीन किलोमीटर की दौड़ 25 से 40 वर्ष की आयु की महिला व 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये अलग-अलग कैटेगरी है। इसके साथ ही 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों के लिये भी तीन किलोमीटर की दौड़ रखी गई है। पर्वतीय हाॅफ ओपन मैराथन के प्रथम दस स्थान पर आने वाले व्यक्तियों को दिल्ली में आयोजित होने वाली मैराथन मे प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही विजेताओं को आकर्षक ईनाम धनराशि भी दी उपहार स्वरूप दी जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम जखोली व जिला क्रीडा अधिकारी को ट्रैक का निरीक्षण करने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम, जल संस्थान द्वारा पानी की व्यवस्था, पुलिस विभाग की ओर से यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। मैराथन के लिए अब तक चार सौ से अधिक युवक एवं युवतियों द्वारा हाॅफ मैराथन के लिए पंजीकरण कराया गया है। हाॅफ मैराथन के आयोजन में ग्रामीणों द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। गांव में लगभग पन्द्रह घर होम स्टे के रूप मे चिन्हित किए गए हैं। इस अवसर पर सीएमओ एसके झा, केऐन गैरोला, पहल संस्था के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा, रिलायंस फाउण्डेशन के टीम लीडर प्रकाश सिंह, जिला पर्यटन साहसिक अधिकारी सुशील नौटियाल, क्रीडा अधिकारी महेशी आर्य सहित महावीर बर्तवाल, महाराज सिंह मेहरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts

September 26, 2023
0
डेंगू का लारवा मिलने पर नगर निगम कर रहा चालान की कार्रवाई : नगर आयुक्त

September 26, 2023
0
लोगों की जागरूकता से होगा साइबर अपराध कम : SSP STF

September 26, 2023
0