देहरादून। उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ एवं इनोवेटिव मोबाईल अनुभव प्रदान करने के सफल ट्रैक रिकॉर्ड के साथ आज मोटोरोला ने भारत में अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन-नया मोटोरोला वन फ्यूजन$ प्रस्तुत किया। शिकागो, यूएसए में मोटोरोला के डिजाईन हेड क्वार्टर में विकसित किया गया, वन फ्यूजन$ पूर्णतः मेड-इन-इंडियास्मार्टफोन है, जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाईन किए गए कस्टमाईज्ड फीचर्स के साथ मेड-फॉर-इंडिया है। इसमें स्नैप ड्रैगन 730जी चिपसेट और टॉप एंड 6जीबी रैम है, जो हर पैरामीटर पर सर्वश्रेष्ठ होने के साथ बहुत प्रतिस्पर्धी विशेषताएं हैं।नया स्मार्टफोन खरीदने के दौरान विकल्पों को चुनने के लिए मजबूर उपभोक्ताओं के लिए मोटोरोला की नई डिवाईस सबसे अलग है, जिसमें सभी मुख्य विशेषताएं मौजूद हैं। इसके 64 मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम द्वारा ग्राहक हर तरह की रोशनी में ज्यादा शार्प एवं ब्राईट फोटो ले सकते हैं। उन्हें एज-टू-एज एवं बेहतरीन स्क्रीन के साथ एंटरटेनमेंट का शानदार अनुभव मिलेगा तथा शानदार बैटरी लाईफ के चलते वो पॉवर एफिशियंट एवं इंटैलिजेंट परफॉर्मेंस प्राप्त कर सकेंगे। यह लेटेस्ट डिवाईस अपने अतुलनीय एवं शानदार फीचर्स के चलते सबसे अलग है। मोटोरोला वन फ्यूजन$ में अद्वितीय एवं इमर्सिव टोटल विजन फुल एचडी$ डिस्प्ले है, जो एज-टू-एज तक विस्तुत है। इसमें सुपर स्पीडी पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के पीछे छिप जाता है। इसमें 25 फीसदी विशाल कलर रेंज$ और एचडीआर 10 सर्टिफिकेशन है, इसलिए आप अपनी पसंदीदा मूवीज, शो एवं गेम्स का आनंद विविध एवं स्वाभाविक रंगों में बेहतर ब्राईटनेस और कॉन्ट्रैस्ट के साथ ले सकते हैं।
