यात्रा पर आये यात्री को खुवा मोबाइल पाकर हुआ खुश,पुलिस को दिया धन्यवाद

15/05/19 को गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग में ड्यूटीरत पुलिसकर्मी रविंद्र गिरी को सडक के किनारे पड़ा एक मोबाइल मिला उसे खोल कर देखा तो उसमें पैटर्न लॉक लगा था. पर्यटन पुलिस चौकी में काफ़ी देर तक announce करने के बाद भी पता नहीं लग पा रहा था तो इसी बीच उस अज्ञात फ़ोन पर एक कॉल आया कॉल रिसीव कर बात कि गयी तो वह कॉल फ़ोन मालिक के दोस्त बसंत जी पटेल निवासी आरतीनगर बैंगलौर कर्नाटक का था वे श्रीकेदारनाथ दर्शन के लिए आये थे इसी बीच गुप्तकाशी मे उनका फ़ोन गिर गया होगा, उन्हें बताया गया कि यह फ़ोन हमें सडक पर पड़ा मिला है. यात्री ने बताया कि वह फाटा पहुँच गया है
इसपर पुलिसकर्मी रविन्द्र गिरी द्वारा इनसे मिल कर इनका फ़ोन लौटाया गया. यात्री बसंत जी पटेल ने बताया कि इस फ़ोन मे उनके काफी आवश्यक कांटेक्ट व डाटा था, रुद्रप्रयाग पुलिस की यह तत्परता व विश्वसनीयता देख यात्री को बहुत ख़ुशी हुई इनका धन्यवाद अर्पित कर वह अपनी यात्रा पर आगे निकले
Media cell
Police office rudraprayag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *