देहरादून । युवा सेना उत्तराखंड ने संगठन का विस्तार करते हुए गजेंद्र सिंह बिष्ट को गढ़वाल मंडल महासचिव पद पर पदोन्नति दी है।
प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राकेश सकलानी की संस्तुति पर और प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र भट्ट के सानिध्य में पंचायती मंदिर घंटाघर पर श्री महादेव जी का जलाभिषेक करते हुए गढ़वाल मंडल अध्यक्ष युवा सेना शिवसेना के सचिन दीक्षित ने गजेंद्र बिष्ट को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है ।
सचिन पंडित ने कहा कि गजेंद्र बिष्ट युवा शिवसेना के वरिष्ठ शिवसैनिक है। इसलिए आशा है वह संगठन को और मजबूत करेंगे ।इस अवसर पर देहरादून जिला अध्यक्ष नवलेश शाह (रोहित) ने भी जिला कार्यकारिणी का गठन किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सकलानी, प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र भट्ट , गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सचिन दिक्षित, गढ़वाल मंडल महासचिव सागर थापा , देहरादून जिला अध्यक्ष नवलेश शाह (रोहित) ,जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता , जिला सचिव मनोज गुप्ता , देहरादून केंट विधानसभा अध्यक्ष अमित औलक , रायपुर विधानसभा उपाध्यक्ष अभिलाष कुमार , रायपुर विधानसभा उपाध्यक्ष 2 भूपेंद्र सिंह भुप्पी , डोईवाला विधानसभा से उत्तम वर्मा , बद्रीपुर से करण , प्रदेश के सम्मानित पदाधिकारीगण ,जिले के व विधानसभा के सभी पदाधिकारी उउपस्थित रहे ।