देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा अंतर्गत कार्यालय में यूकेडी के प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ देवेश्वर भट्ट ने विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने बताया कि ड़ाॅ देवेश्वर भट्ट ने प्रदेश प्रभारी डीके पाल, प्रदेश महासचिव विशाल चैधरी प्रदेश सचिव राकेश बहुगुणा सहित कई आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में यूकेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया। इस अवसर पर डीके पाल, रविन्द्र सिंह आनन्द, राकेश बहुगुणा एवं विशाल चैधरी ने बुके देकर पार्टी में उनका स्वागत किया। डॉक्टर देवेश्वर भट्ट ने कहा की उत्तराखंड की जनता दोनों पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है अब तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव में अपना परचम लहराएगी। डीके पाल ने कहा आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर अब बड़े चेहरे भी आम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही जनहित का कार्य कर सकती है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव विशाल चैधरी, सचिव राकेश बहुगुणा, पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, कैंट विधानसभा के बूथ अध्यक्ष मुकेश सिंह एवं नवीन सिंह चैहान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related Posts
December 3, 2024
0