देहरादून।संक्रमण के बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।आज राज्य में 54 मामले पॉजिटिव आये हैं।जनपद से देहरादून से 1 व्यक्ति जो कि नोएडा से आया था दिल्ली का रहने वाला है जनपद पौड़ी से 1 व्यक्ति जो मुम्बई से आया था,जनपद चमोला से 3 व्यक्ति जो एक ही परिवार के है दिल्ली से आये थे ,जनपद टिहरी से 3 व्यक्ति जो मुम्बई से आये थे ,जनपद नैनीताल से 32 लोग जो मुम्बई से बस से हल्द्वानी आये थे ,जनपद चंपावत से 1 व्यक्ति मुम्बई से ,जनपद अल्मोड़ा से 3 व्यक्ति जिनमे 2 लोग गुरुग्राम और 1 व्यक्ति मुम्बई से आया था, जनपद उधमसिंहनगर से 1 व्यक्ति जो मुम्बई से आया था में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।राज्य में संक्रमितों की संख्या 298 हो गयी है जिसमें 56 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है । एक व्यक्ति दिल्ली से आया था जिसकी जांच एम्स में कई गईं थी।