देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में राज्य वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों शुभकामनाएं दी। साथ ही आंदोलनकारियों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं की। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तूतियां भी दी गई।
सीएम द्वारा की गयी घोषणाओं में आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बच्घ्चों के लिए सप्ताह में चार दिन दूध, दो दिन अंडा और दो दिन केला उपलब्ध कराना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के समान ही वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी राज्य कृषि विकास परियोजना लागू करना, वृद्धावस्था, विकलांगता, विधवा पेंशन में दो सौ रुपये की वृद्धि, उपनल और पीआरडी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये करना, ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लाना, सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना, राज्य में रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स की स्थापना करना, कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए सेलाकुई व रुद्रपुर में महिला हॉस्टल का निर्माण, राज्य में पशुओं का बीमा कराए जाने के लिए बीमा धनराशि की गैप फंडिंग की भरपाई राज्य सरकार की ओर से करने, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना निर्माण, राज्य में दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत भूकंप सुरक्षा कार्यक्रम का क्रियान्वयन, प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को सप्ताह में एक दिन फोर्टिफाइड मीठे दूध की उपलब्धता,पारंपरिक अनाजों जैस मंडुआ, झंगोरा, पाफर तथा दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को स्वीकृति आदि की घोषणाएं शामिल हैं।
/