रुद्रप्रयाग पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, त्वरित कार्यवाही से पकडा गया मोटरसाइकिल चोर


D.J.S News Dehradun : रुद्रप्रयाग पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, त्वरित कार्यवाही से पकडा गया मोटरसाइकिल चोर
रुद्रप्रयाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता क़स्बा सुमाड़ी मे दौराने गस्त एक व्यक्ति बलदेव लाल पुत्र श्री दीवानी लाल निवासी क्वीली पट्टी नागपुर जिला रुद्रप्रयाग की बाइक UK07W-2861 की चेकिंग की गयी तो पता चला कि वह चोरी की है इसपर उक्त व्यक्ति को उसकी चोरी की बाइक लेकर थाने लाया गया. पूछने पर उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल उसने पोखरी क्षेत्र के खाल से चोरी की है इसपर थाना पोखरी जिला चमोली से बात की गयी तो पाया कि इस मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे थाना पोखरी मे मुकदमा पंजीकृत है. थोड़ा सख़्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि उसने 1 और मोटरसाइकिल UP32-CV-6603 कर्णप्रयाग से चोरी की है इसपर कर्णप्रयाग पुलिस से संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे कर्णप्रयाग मे भी मुकदद्मा पंजीकृत है अभियुक्त की निशानदेही पर दूसरी चोरी की बाइक भी बरामद की गयी
उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग मे 379 IPC धारा मे मुकदद्मा पंजी

टीम का विवरण
SI सुभाष चंद्र सुन्द्रियाल
HC हयात सिंह
C राजपाल सिंह
अभियुक्त का विवरण
बलदेव लाल पुत्र दीवानी लाल निवासी क्वेलि पट्टी नागपुर जिला रुद्रप्रयाग उम्र – 45 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *