देहरादून । वन अनुसंधान संस्थान में मुख्य भवन के सामने 74वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक, एएस रावत ने ध्वजारोहण किया। रावत म ने सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उपस्थित लोगों से देश की उन्नति व तरक्की में भरपूर योगदान की अपील की। उन्होने सभी वन अधिकारियों, वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को कहा कि हमें उन अनुसंधान क्रियाकलापों की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है जो समाज के लिए सर्वोपरी हो । इस अवसर पर उन्होने सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, डाक्टर एवं समाज के अन्य वर्ग जिन्होने कोरोना काल में सेवा दी है, उन सभी का हार्दिक धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् द्वारा वानिकी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आईसीएफआरई अवार्डस फॉर एक्सीलेंसी इन फॉरेस्ट्री-2019
के लिए चयनित नामों की भी घोषणा की गई।
इस शुभ अवसर पर निदेशक-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, आईएफएस प्रोबेशनर्स, निदेशक-वन शिक्षा निदेशालय, प्रिंसिपल-कैसफोस, वन अनुसंधान संस्थान चिकित्सालय के डाक्टर्स, नर्स, आईसीएफआरई व एफ आरआई के वन अधिकारी, वैज्ञानिकं व कर्मचारीगण उपस्थित थे।