देहरादून। वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करने वाले कुछ लोगों ने वन विभाग की टीम पर उस वक्त हमला कर उन्हें घायल कर दिया जब मैं अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचे थे वन विभाग अधिकारी ने हमलावरों के विरुद्ध क्लेमेंट टाउन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी।
वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क देहरादून आन सिंह कांदली ने थाना क्लेमेंट टाउन में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गुलाम मुस्तफा अपने परिवार व अन्य 10-12 साथियों के साथ मिलकर एक जंगल में एक अवैध निर्माण कर रहा था। जिसके चलते वन क्षेत्राधिकारी अपने अन्य कर्मचारी के साथ मिलकर मौके पर पहुंचे थे और वन विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए प्रयास किया गया तो गुलाम मुस्तफा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों एवं पत्थरो से हमला कर दिया। वन विभाग की टीम पर किए गए हमले में वन कर्मचारी सीमा पैनली, प्रभु दयाल नौटियाल ,परशुराम तथा मदन सिंह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया क्या कई की हालत गंभीर बनी हुई है। वन विभाग की टीम पर हुए हमले के बाद वन विभाग के क्षेत्र अधिकारी आन सिंह कांदली ने क्लेमेंट टाउन थाने में तहरीर देकर गुलाम मुस्तफा सहित 8 नामजद व 4 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे के बाद क्लेमेंट टाउन पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई।