वरिष्ठ फार्मेसिस्ट थलवाल को चुना गया कोरोना वारियर

लोक डाउन अवधि में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान,
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हैं कार्यरत ,
देहरादून । राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में वरिष्ठ फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यरत जीएस थलवाल को गुरुवार को लॉक डाउन अवधि में अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना वारियर के रूप में चुना है। थलवाल  कोविड-19 के तहत दिए गए सभी दायित्वों को कुशलतापूर्वक और शानदार तरीके से निर्वहन कर रहे हैं । इसी का इनाम गुरुवार को उन्हें कोरोना वारियर  के रूप में दिया गया। उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 308 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन ने जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 104 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में 50 ली0 दूध विक्रय किया गया। वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 240 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 217 व्यक्तियों को गंतव्यों को भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 355 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 42 काल प्राप्त हुई, जिनमें 40 काॅल पास हेतु एवं 02 काल मेडिकल को प्राप्त हुई। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 2146 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 28018 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *