देहरादून। लखनऊ मण्डल के विभिन्न नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने वन अनुसंधान संस्थान देहरादून शैक्षिक भ्रमण किया। वैज्ञानिकों, छात्रों एवं शिक्षकों को एक साझा मंच पर लाने और वानिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक ज्ञान को समाज में विशेष रूप से छात्रों के माध्यम से साझा करने के उद्देश्य से वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों केे विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए भ्रमण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के निदेशक अरुण सिंह रावत द्वारा सभी का स्वागत करते हुए संस्थान के इतिहास एवं संस्थान द्वारा की गई अनुसंधान उपलब्धियों पर प्रकाष डाला गया। डा0 ए.के. पाण्डेय, प्रभाग प्रमुख, विस्तार प्रभाग द्वारा सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए उनके उपयोग एवं गुणवत्ता पर विस्तार से जानकारी देते हुए विश्व में उनकी बढ़ती मांग के बारे में जानकारी दी गई। डा0 एन. बाला, प्रमुख, वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन प्रभाव प्रभाग द्वारा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों और उपस्थित सभी को कार्बन उत्सर्जन एवं उनके गम्भीर दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों को संस्थान के संग्रहालयों, वनस्पति उद्यान, बांस वाटिका एवं विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया। डा0 स्मिता नौटियाल, वैज्ञानिक, वन उपज प्रभाग द्वारा मंच संचालन किया गया।
Related Posts
October 31, 2024
0