देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा। ऋषिकेश निवासी रामपाल सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 हजार रुपए का चेक दिया। इस अवसर पर राज्य में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में भी चर्चा की गई।