देहरादून। कारगिल विजय दिवस ‘शौर्य दिवस‘‘ के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने चांदमारी में कारगिल शहीद राईफलमैन राजेश गुरुंग को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होनें शहीद गुरुंग की माता श्रीमती बसंती देवी एवं पिता श्री श्याम सिंह गुरुंग को एक महान मॉ-बाप का दर्जा देते हुए कहा कि अपने बेटे को एकमात्र उन्होनें ही नहीं बल्कि पूरे देश ने खोया है क्योंकि वह सम्पूर्ण देश के लिए शहीद हुआ था। इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री दीपक पुण्डीर, ज्योति कोटिया, संध्या थापा, रामबहादुर खत्री, गीता देवी आदि उपस्थित रहे। इससे पहले देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित कारगिल विजय दिवस ‘शौर्य दिवस‘‘ के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं राजपुर विधायक खजान दास ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीदों को नमन करने के बाद अपने सम्बोधन में विधायक गणेश जोशी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक सैनिक के पुत्र हैं और एक सैनिक या सैनिक का पुत्र ही सैनिक का दर्द समझ सकता है। कहा कि पूर्व सैनिकों की वर्षो पुरानी मांग ओआरओपी को केन्द्र सरकार ने मानते हुए सैनिकों के दर्द को अपना दर्द समझा, उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद अदा किया।
Related Posts
March 18, 2025
0