देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कालीदास रोड़ में पथरिया पीर पुल से नैशविला रोड़ तिराहे तक सड़क की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सड़क ठीक करने के निर्देश दिये। विदित हो कि स्थानीय लोगों एवं इस सड़क से गुजरने वालों ने सड़क की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए ठीक करवाने का अनुरोध किया था। विधायक जोशी ने कहा कि कालीदास रोड़ को अतिक्रमण अभियान के दौरान चैड़ा किया गया था किन्तु कई स्थानों पर अभी भी लोगों ने दुबारा से अतिक्रमण कर दिया गया है। जनहित एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए अतिक्रमण हटाया जाना अति आवश्यक है। उन्होनें कहा कि सड़क किनारे बनी नालियों को अस्थाई तौर पर बनाया जाए ताकि वाहनों का आवागमन सरलता से हो सके। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजेन्द्र गोयल, ईई जगमोहन सिंह चैहान, एई तरुण कपिल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महानगर उपाध्यक्ष आरएस परिहार, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, ओमप्रकाश बावड़ी सहित सैड़कों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
January 16, 2025
0