देहरादून। शिवसेना ने क्वारटाइन सेन्टरों में पीड़ित लोगों के साथ हो रही परेशानियों के संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में क्वारटाइन सेंटरों में व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में शिवसेना के राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने कहा है कि राज्य में क्वारटाइन सेन्टरों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। कई लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पीड़ितों के खाने में कीड़े पाये जा रहे हंै, शौचालय एवं अन्य दैनिक सुविधाओं का अभाव है। उनका कहना है कि क्वारटाइन सेन्टरों में खाने की गुणवत्ता की जांच की जाये। शौचालयों की व्यवस्था दुरूस्त की जाये। क्वाटरटाइन सेन्टरों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाये। सफाई व्यवस्था व लोगों के जान-माल की सुरक्षा की जाये। क्वारटाइन सेन्टरों में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
Related Posts
December 3, 2024
0