देहरादून । उत्तराखंड में लगातार बेकाबू हो रहे कोविड-19 कोरोना वायरस ने शुक्रवार को फिर 588 लोगों को डंक मार दिया । प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 17865 हो गयी है। एम्स ऋषिकेश में 8 कोविड-19 मरीजों सहित 11 की मौत हुई है जिनमें 1 महिला भी शामिल है । देहरादून में 185 , हरिद्वार में 120, उधम सिंह नगर में 72 और नैनीताल में 55 मरीज मिले हैं । 349 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक प्रदेश में 12124 मरीज ठीक हो चुके हैं । उत्तराखंड में 5440 एक्टिव केस हो गए हैं ।
प्रदेश में अब तक 239 कोरोना संक्रमितों की मौत विभिन्न बीमारियों के चलते हो चुकी है। अकेले देहरादून में अब तक 119 , नैनीताल में 45 , हरिद्वार में 40 और उधम सिंह नगर में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पॉजिटिव मरीजों में 3637 मरीज जनपद देहरादून के हैं, जिनमें 30 माइग्रेटेड केस शामिल हैं । हरिद्वार में सबसे ज्यादा 4293 जिनमें 16 माइग्रेटेड, उधम सिंह नगर में 3382 ,नैनीताल में 2513 और टिहरी गढ़वाल में 1007 पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में डबलिंग रेट 23.78 दिन हो गया है जबकि रिकवरी रेट 67.86 प्रतिशत
हो गया है। उत्तराखंड में जो 588 नए मरीज सामने आए हैं। उनमें देहरादून 185 जिनमें 77 प्राइवेट लैब , हरिद्वार 129 जिनमें प्राइवेट लैब से 35 , नैनीताल 55 ,उधम सिंह नगर 72 जिनमें प्राइवेट लैब से 37 ,टिहरी गढ़वाल 26 जिनमें प्राइवेट लैब से 23 , पौड़ी गढ़वाल 18 , पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 5, अल्मोड़ा 13, बागेश्वर 12, चमोली 58 ,चंपावत 5 और उत्तरकाशी के 6 जिनमें प्राइवेट लैब से 4 मरीज शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों से 328 और 260 केस प्राइवेट लैब से सामने आए हैं।
प्रदेश से 10105 लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए। 7140 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है । देहरादून में 514 सरकारी और प्राइवेट लैब्स से 380 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है । देहरादून से 1084 सैंपल जांच के लिए भेजे गए ।प्रदेश से अब तक 361389 लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 316968 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
प्रदेश में विभिन्न लैब से 18747 लोगों की जांच रिपोर्ट मिलना बाकी है । .
प्रदेश में 7809 लोगों के सैंपल रिपीट हुए है ।
उत्तराखंड में कोविड-19 के 17865 पॉजिटिव मरीजों में से 5440 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा में 93 , बागेश्वर 67, चमोली 132, चंपावत 67,देहरादून 1177, हरिद्वार 1148, नैनीताल 762, पौड़ी गढ़वाल 118 ,पिथौरागढ़ 72, रुद्रप्रयाग 58, टिहरी गढ़वाल 260 उधम सिंह नगर 1296 और उत्तरकाशी में
191 मरीज भर्ती हैं । उत्तराखंड में 349 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिनमें देहरादून 42 , हरिद्वार 144,, उधम सिंह नगर 97, पौड़ी गढ़वाल 22, पिथौरागढ़ दो, रुद्रप्रयाग दो, टिहरी गढ़वाल 1, चमोली 3, चंपावत 2, अल्मोड़ा एक व उत्तरकाशी के 32 मरीज शामिल हैं।
अब तक 12124 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है । उनमें अल्मोड़ा 377 , बागेश्वर 180, चमोली 192, चंपावत 210, देहरादून 2311, हरिद्वार 3089, नैनीताल 1706, पौड़ी गढ़वाल 326 ,पिथौरागढ़ 212, रुद्रप्रयाग 140, टिहरी गढ़वाल 745, उधम सिंह नगर 2066 और उत्तरकाशी के 569 मरीज शामिल हैं ।
उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 67.86
पर पहुंच गया है। अब तक उत्तराखंड में जितने सैंपल्स की जांच हुई है उनमें से 5.34 प्रतिशत का कोविड-19 के लिए रिजल्ट पॉजिटिव आया है। उत्तराखंड में 386 हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन है।