
देहरादून । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार की संगत को कोविड 19 कोरोना संक्रमण के बचाव एवं शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथिक ओषधि आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गई । दवाई की 100 शीशी डिप्टी डायरेक्टर डा.कमलजीत सिंह मठारू ने अनुरोध पर गुरुद्वारा कमेटी को सौंपी ।
आर्सेनिक एल्बम 30 गुरुद्वारे के सेवादारों, सदस्यों एवं संगत को वितरित की गई। डा कमलजीत सिंह मठारू, डिप्टी डायरेक्टर होमियोपैथिक मेडिकल सर्विसस, गोर्वमैट आफ उत्तराखंड ने जानकारी देते हुए कहा कि बड़े आदमी प्रात: स्नान आदि के पश्चात 3 दिन तक 6 गोली चूसेगें।

उसके पश्चात अगर खांसी, जुकाम होता है तो फिर तीन दिन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फ्रंट लाईन में काम कर रहे सेवादारों के लिए उपलब्ध कराई गई है एवं क्वारटाईन किए गए लोगों को एवं होम फेसिलिटी सैंटरों को उपलब्ध कराई गई है । जिले के अस्पतालों , सी एस सी , होमियोपैथिक डिस्पेसरीयों में निःशुल्क वितरित की जा रही है। राज्य में 5 लाख लोगों को दवाई वितरण का लक्ष्य करीब पूरा हो चुका है ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंद्र सिंह छाबड़ा, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, देवेंद्र सिंह मान, गुरबक्श सिंह राजन, चरणजीत सिंह, राजेंद्र सिंह राजा एवं महासचिव सेवा सिंह मठारू ने डॉ कमलजीत सिंह मठारू, डिप्टी डायरेक्टर का धन्यवाद किया।