सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल

कारगी चौक पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर तो रिस्पना पुल के पास ट्रक व ऑल्टो कार की हुई भिड़ंत
देहरादून। दो अलग-अलग सड़क हादसों में  जहां  4 लोग घायल हो गए वही एक की मौत हो गई  सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव का पंचनामा भर  परीक्षण के लिए भिजवाया तथा घायलों को उपचार के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया । बृहस्पतिवार को  पटेल नगर थाना क्षेत्र में  कारगी चौक के पास एक ट्रैक्टर ने  बाइक सवार दो युवकों को  अपनी चपेट में ले कर कुचल दिया  जहां  ट्रैक्टर की टक्कर से  गंभीर रूप से घायल हुए  बाइक सवार  एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई  वही दूसरा  गंभीर रूप से घायल हो गया।  बताया गया कि  बाइक सवार 22 वर्षीय लोहिया नगर ब्रह्मपुरी  निवासी  जुनेद पुत्र जाहिद अपने साथी अब्दुल नसीम व सुनील कुमार के साथ किसी काम से जा रहे थे  कारगी चौक के पास पहुंचे  तो तेज गति एवं लापरवाही से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया  जिसके चलते वे घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हो गए  जुनेद की  उपचार के दौरान  मौत हो गई। वही उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर जोगीवाला चौक के पास रिस्पना की ओर से आ रहे एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एक ऑल्टो कार में टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कार में तीन व्यक्ति सवार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी।पुलिस घटना को लेकर कानूनी कार्यवाही में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *