सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना 

सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना 
देहरादून, आजखबर। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज किये जाने के खिलाफ उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांगे्रसजनों ने सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में धरना दिया। धरने में उपस्थित बडी संख्या में कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजनों ने इस कार्रवाई को केन्द्र की मोदी सरकार के इषारे पर राजनैतिक प्रतिषोध एवं बदले की भावना से कांग्रेस के षीर्श नेताओं के उत्पीड़न की कार्रवाई बताया।प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज किया जाना कोरोना महामारी में केन्द्र सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से राजनैति शडयंत्र के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इषारे पर कंाग्रेस पार्टी के षीर्ष नेताओं पर अलोकतांत्रिक तरीके से मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं, जो निन्दनीय है, जिसकी कंाग्रेस पार्टी कडे षब्दों में भर्तसना करती है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इषारे पर लोकतंत्र के सभी मानकों एवं मापदण्डों पर कुठाराघात करते हुए अलोकतांत्रिकता का अपना घिनौना चेहरा सबके सामने लाते हुए कांग्रेस पार्टी के षीर्श नेतृत्व को जनता की आवाज उठाने से रोकने के लिए उनके विरूद्ध झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित एवं अपमानित किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी जी एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रतिषोध की राजनीति के तहत एफआईआर दर्ज किया जाना निन्दनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक देष के निवासी हैं तथा लोकतंत्र में विपक्ष को सवाल उठाने का पूरा अधिकार है। श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा उठाये गये मामले का समर्थन करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि जब पीएम केयर्स फण्ड में पैसा आया है तो उस पैसे से कोरोना महामारी की त्रासदी झेल रहे गरीबों, किसानों एवं श्रमिकों की मदद क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम केयर्स फण्ड में आये पैसे का हिसाब जनता को पूछने का अधिकार है तथा सरकार को बताना चाहिए कि केन्द्र सरकार ने इस पैसे का क्या उपयोग किया? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी षासित राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी में अपनी विफलताओं को छिपाने तथा अपने भ्रष्टाचार को दबाने के लिए जिस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है वह भाजपा सरकारों के अलोकतांत्रिक एवं तानाषाही रवैये को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस शड़यंत्र का कंाग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर डटकर मुकाबला करेंगे तथा हर स्तर पर जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के इषारे पर मुख्य विपक्षी दल के नेताओं के साथ की जा रही कार्रवाई स्वस्थ लोकतंत्र की परम्परा के लिए षुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के फासीवादी एवं तानाषाही चरित्र का द्योतक है, जिसे लोकतंत्र में विष्वास रखने वाला कोई भी दल सहन नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने इस कृत्य के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगनी चाहिए तथा उनके विरूद्ध लगाये गये झूठे मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस इस प्रकरण की कडे षब्दों में निन्दा करते हुए सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमे को वापस लेने की मांग करती है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेष अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेष महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेष उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेष उपाध्यक्ष आर्येन्द्र षर्मा, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेष महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, प्रदेष महामंत्री नवीन जोशी, प्रदेष महामंत्री राजेन्द्र षाह, गोदावरी थापली, पूर्व मंत्री अजय सिंह, विषेश आमंत्रित सदस्य सुभाश चैधरी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा पूर्व विधायक राजकुमार, जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, जिलाध्यक्ष संजय किषोर, प्रभुलाल बहगुणा प्रदेष सचिव राजेष शर्मा, शोभाराम, नवीन पयाल,  सीताराम नौटियाल, गिरीष पुनेड़ा, संदीप चमोली निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रदेष सचिव षांति रावत, मंजुला तोमर, राजेष चमोली, सूरत सिंह नेगी, कमर खान, सुनित राठौर, अमरजीत सिंह भरत षर्मा, उर्मिला थापा, दीवान सिंह तोमर, अष्वनी बहुगुणा,, नागेष रतूड़ी, महेष जोषी, जगदीष धीमान, धर्मसिह पंवार, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेष रमन, मंजू त्रिपाठी, विकास नेगी, विजय रतूड़ी, पुष्कर सारस्वत, सूर्यप्रताप सिंह राणा, लाखीराम बिजल्वाण, कुल्दीप चाौधरी, भूपेन्द्र नेगी, संदीप कुमार, प्रणीता बडोनी, मोहन काला, सावित्री थापा, मोहित नेगी, अभिनन्दन षर्मा, जगदीष चैहान, अनुराधा तिवारी,, सुलेमान अली, आषीष सक्सेना, अजय रावत, अनिल बसनेत, सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *