देहरादून। क्रिकेट जगत के जाने-माने नाम स्पार्टन ग्रुप लाक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों एवं असहाय जरूरत मंदों को पिछले 15 दिनों से करीब 5000 खाने के पैकेट बांट कर उनकी भूख मिटा चुके हैं ।
स्पार्टन ग्रुप के संरक्षक समाजसेवी अनिल डोभाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 300 के करीब जरूरत के हिसाब से खाने के पैकेट थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत जरूरतमंदों को स्वयं पुलिस बांट रही है ताकि सही जरूरतमंदों को इसका लाभ मिले। स्पार्टन ग्रुप के सभी सदस्य नेहरू कॉलोनी के एस ओ दिलवर सिंह नेगी एवं चौकी इंचार्ज आशीष रावत का खाना वितरण करने में सहयोग हेतु धन्यवाद करते हैं कि हम भीड़ इकट्ठा ना कर लॉक डाउन नियमों का पालन कर रहे हैं ।उन्होंने बताया कि स्पार्टन ग्रुप खेलों को प्रोत्साहन हेतु अपना योगदान देता आ रहा है । इस कार्य में भी सभी खेल प्रेमी विशेष रूप से मोहन सिंह नेगी ,अश्वनी कुमार , विनोद नौटियाल, संतोष भंडारी, दिनेश दत्ता, रंजन अग्रवाल, सुमित डोभाल, रणजीत धामी, देशराज, नरेश गौड़, अरुण यादव, अनिल राणा, सुमित एवं अमित हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं।