टिहरी | टिहरी के दिऊली कडाकोट मे मंगलवार को ग्राम पंचायत की खुली आम बैठक हुई जिसमे मुख्या मुद्दा स्वत्रंता संग्राम सैनानी स्व पातीराम का जो पैत्रिक गाँव दिऊली रोड से वंचित है ग्राम पंचांयत के प्रस्ताव में सर्व प्रथम रखा गया क्षेत्र पंचायत सदस्या जयपाल राणा जी को ब्लॉक में दिऊली के लिये प्रस्तावित किया गया तथा जिला पंचायत सदस्या दुर्गा देवी रावत को भी जिले मे दिऊली गाँव को रोड से जोडने का प्रस्ताव दिया गया जो कि बैठक मे भी उपस्थित थे उन्होने आश्वसन दिया की पूर्ण कोशिस करेगे रोड से जुड्वाने के लिये अब देखना यह है कि सरकार इस गाँव के लिये और इस गाँव के ग्रामीणो की दयनीय स्थित पर सरकार को कुछ रहम आता है या नही | बैठक में ग्राम प्रधान अर्जुन सिह जिला पंचायत दुर्गा रावत क्षेत्र पंचायत जयपाल राणा ग्राम विकास आधिकारी ग्रामीण मनोज चमोली श्रीघन्ना नन्द श्नीसुखदेव भारी सख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे बैठक में विशेष कर रोड का मुद्दा छाया रहा |
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0