हरिद्वार आकर कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का सच देखे मुख्यमंत्रीः सुनील सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जानलेवा हाईवे के गद्दों डेंजर जोन की फोटो के साथ फैक्स कर पत्र भेजा और उनसे कावड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने की मांग की।सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण कावड़ यात्रा शुरू होने में 4 दिन शेष हरिद्वार हाईवे के बड़े बड़े गड्ढे अब तक नही भरे गए। जिस हाईवे से 3 करोड़ से अधिक कावड़िये पैदल गुजरेंगे। उसकी स्तिथि आपके सामने है, कोई देखने सुनने वाला नही। आपकी सरकार के केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जो हेलीकाप्टर से कावड़ियों पर फूल बरसाने की घोषणा करते है ।वो भी हाईवे की हालत डेंजर जोन की व्यवस्थाओं पर धरातल पर कोई कार्य नही करवा पाए। सच्चाई ये है कि सिर्फ एक पुलिस विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोए है और बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है ।पी डब्ल्यू विभाग, हाईवे अथॉरिटी, स्वास्थ्य विभाग , खाध्यपूर्ति विभाग,जल संस्थान , विधुत विभाग कही धरातल पर नजर नही आ रहे। सिर्फ भगवान भरोसे मेला सम्पन्न होने का इंतजार कर रहे है सिर्फ बैठकों तक सीमित इन सभी विभागों की व्यवस्थाये जिसका खामियाजा स्थानीय निवासियों ओर कावड़ यात्रियों को उठाना पड़ेगा अगर कुछ कार्य हो भी रहे है तो सिर्फ खानापूर्ति के लिए सिर्फ कावड़ यात्रा के नाम पर पैसे बजट का दुरुपयोग हो रहा है भीमगोडा से हरकी पोडितक कि सड़क एक रात में उखड़ गई है इसलिये आपसे निवेदन है जरा धरातल पर आकर कावड़ की व्यवस्थाओं का जायजा ले तो पता लग जायेगा कावड़ यात्रा की तैयारियों की सच्चाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *