देहरादून। हिन्दू जागरण मंच महानगर देहरादून द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजली दिवंगत डॉ0 प्रियंका रेड्डी को दी गयी महानगर अध्यक्ष ‘जितेन्द्र राजपूत ने कहा कि हैदराबाद में हुई घृणित हत्याकाण्ड का हम कडे शब्दों में निंदा करते हैं और सरकार से यह मांग करते हैं कि उक्त विभत्स हत्याकाण्ड में जो आरोपित संलिप्त पाये गये हैं उन्हें जल्द से जल्द कार्यवाही कर बिच चैक में फांसी दी जाये जिससे की विधर्मी भविष्य में इस तरह की घटना को अन्जाम ना दे सकें। कार्यक्रम में उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत, महानगर प्रभारी संदीप सिंह सन्नी, महानगर महामंत्री मुकुल तोमर, महानगर मंत्री रंजीत ठाकुर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री मुकेश आनंद, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू गुलाटी, प्रदेश मंत्री रजनीश ध्यानी, प्रदेश विधि प्रमुख एम0एस0पंत, महानगर उपाध्यक्ष रोहित हिंदू, महानगर युवा वाहिनी महामंत्री राहुल पंवा, विनित गोदियाल, अरनव, नगर अध्यक्ष प्रेमनगर दिनेश भट्ट, वसंत विहार नगर महामंत्री अमित राठौर महानगर संगरक्षक इन्द्रपाल यादव वीरांगना वाहिनी से संगीता कंडवाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0