करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

कोटद्वार । कौड़िया में बारिश के बाद पानी में फैले करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इससे क्षेत्र में मातम छा गया।

पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब दो घंटे की बारिश के दौरान पनियाली गदेरा (बरसाती नाला) उफान पर आ गया और तीन लोगों की जिंदगी लील गया। गदेरे के उफान में आने से कौड़िया में कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया। रात करीब 1.30 बजे से विद्युत् आपूर्ति ठप थी। इसी दौरान कौड़िया में लोग सामन घरों से बहार निकाल रहे थे, तभी बिजली आ गई। इसकी चपेट में आने से तीन लोग आ गए। लोगों ने तीनों को बेस अस्‍पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रंजीत (30 वर्ष) पुत्र बलबीर, अरुण (28 वर्ष) पुत्र महाराज और शकुन (23 वर्ष) पुत्र गुलशन के रूप में हुई है। रंजीत एक बैंक में कर्मी था, वहीं अरुण बीईएल में सफाई कर्मी था, जबकि शकुन नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा छटनी का काम करता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *