राज्य आंदोलनकारियों ने दी श्रद्धांजलि,रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

देहरादून। मसूरी गोली काण्ड की बरसी पर राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर मसूरी गोली काण्ड के शहीदों के साथ ही रणजीत सिहं वर्मा क़ी प्रथम पुण्य तिथि पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दून अस्पताल की टीम के साथ ही रेडक्रॉस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सभी राज्य आंदोलनकारी ने एकत्र होकर मसूरी गोली काण्ड के शहीदो के चित्रो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की। साथ ही स्वर्गीय रणजीत सिहं वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उनको  याद करते हुए चित्र पर पुष्प चढ़ाये गए। श्रद्धांजली कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिहं नेगी व संचालन पूरण सिहं लिंग्वाल ने किया। इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए जगमोहन नेगी ने कहा क़ि शहीदो के क़ातिलों को सजा दिलाना उनका पहला मकसद हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों को लेकर यहां की सरकारें आज भी मौन हैं। वहीं प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि हमारे सपनों का उत्तराखण्ड तब पूरा होगा जब हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में कुटीर उधोग और स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही शिक्षा का स्तर एक समान करने की जरूरत है। वहीं रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत,  राज्य आंदोलनकारी कर्मचारियों यस्वीर बिष्ट, पुलिस कर्मी जितेन्द्र कुमार , पत्रकार त्रिलोचन भट्ट व छात्र नेता हिमांशु चौहान ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 22-यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। साथ ही रक्तदाताओं को रेड्क्रास की ओर से प्रमाण पत्र दिए गये। वहीं शाम को शहीदों की याद में दीपदान किया गया। इस मौके पर जगमोहन सिहं नेगी, रविन्द्र जुगरान, ओमी उनियाल, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, रघुवीर सिहं बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, सुरेन्द्र सजवाण, जयदीप सकलानी, निर्मला बिष्ट, कमला पंत, सुलोचना भट्ट, अरुणा थपलियाल, सुरेश कुमार, सुदेश सिहं, ध्यान पाल बिष्ट, अम्बुज शर्मा, प्रभात डन्ड्रियाल, सुरेश नेगी, महेन्द्र रावत, चन्द्र किरण राणा, कुलदीप कुमार, केशव उनियाल, धर्मेन्द्र रावत, ललित जोशी, अजय राणा, अमर सिहं, प्रदीप ब्छेती, दौलत राम पाण्डे, परवीन गुंसाई, नवनीत गुंसाई, जगमोहन रावत, गणेश डंगवाल, संजय पुण्डीर, सतेन्द्र नोगाई, वीर सिहं रावत, रविन्द्र सोलन्की, प्रभात बर्थ्वाल, जबर सिहं पावेल , प्रमोद पंत , द्वारिका बिष्ट , प्रभा नैथानी और सुमित थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *