देहरादून। शराब तस्करी में लिप्त एक तस्कर को पुलिस ने मंगलवार सुबह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी इस अवैध धंधे के चलते जेल जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र मे ंएक शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के सभी चेकपोस्टों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को निर्माणाधीन ब्रिज निकट जंगलात बैरियर पर एक संदिग्ध लग्जरी कार होंडा सिटी आती हुई दिखाई दी पुलिस ने जब उसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें रखी 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार चालक को हिरासत में लेकर थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम विकास पुत्र राजेश निवासी हरियाणा बताया। आरोपी के अनुसार वह पूर्व में भी शराब तस्करी के चलते मुजफ्फरनगर से जेल जा चुका है। बरामद शराब की कीमत 72 हजार रूपये आंकी गयी है।