351 घरों में मिले लारवा को किया नष्ट


देहरादून । जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में आशा कार्यकत्रियों की 189 टीमों ने 45705 आबादी के अंतर्गत 9141 घरों को चेक किया गया जिसमें से 351 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया । 38386 कंटेनर चेक किए गए जिसमें से 456 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया। टीमों ने सभी जगह पाया गया लार्वा नष्ट किया गया तथा जन सामान्य को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर के पंपलेट वितरित किए । मुख्यमंत्री के संदेश के बारे में बताया गया कि सभी लोग प्रत्येक रविवार 9:00 बजे 15 मिनट के लिए अपने घर एवं घर के आसपास चेक करें कि कहीं पर पानी तो नहीं रुका है यदि पानी  रुका हुआ है तो उसे साफ करें। इस प्रकार यदि हर हफ्ते पानी की सफाई होते रहे तो डेंगू का लार्वा नहीं पनप पाएगा, जिससे डेंगू जैसी महामारी से जन सामान्य को बचाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *